दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी तीनों सेनाओं को सलाम। आज भारत को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में हमारी सेना द्वारा दिखाए गए साहस, वीरता और बहादुरी पर बहुत गर्व है. जब तक हर आतंकी ठिकाने का सफाया नहीं हो जाता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैन से नहीं बैठेंगे।" मॉक ड्रिल पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मॉक ड्रिल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि देश में ऐसी स्थिति आने पर हमारी तैयारी पूरी है। अगर हमारी तैयारियों में कोई कमी है तो मॉक ड्रिल से हम उसे दूर कर सकते हैं। पूरे देश को मॉक ड्रिल में भाग लेना चाहिए।"
#PraveenKhandelwal #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba #Jaish_e_Mohammed #PakistanArmy #ISI #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited